
गैंग की पूरी कुंडली तैयार करेंगे अधिकारी, बीकानेर रेंज आईजी ने दिए निर्देश






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने गुरुवार दोपहर पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक ली। बैठक में आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर संभाग के चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बीकानेर में गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन हंटर शुरू किया गया है। जिसके लिए सभी जिलों में टीम बना दी गई है। टीम में काम करने वाले पुलिस अधिकारी गैंगस्टर की पूरी कुंडली तैयार करेंगे। जिसमे गैंगस्टर को फाइनेंशियल और अन्य संरक्षण देने वालों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है, अगर कोई भी गैंगस्टर कोई अपराध करता है तो पुलिस की ओर से तैयार की गई कुंडली उसका पूरा डाटा बता देगी। जिससे पुलिस को कार्रवाई करने में आसानी होगी।
आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि आजकल अपराध का ट्रेंड बदल गया है। अपराधियों से सीधी मुठभेड़ हो रही है, लेकिन पुलिस के पास भी उन्हें जवाब देने के लिए ऑटोमेटिक हथियारों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस साइबर पेट्रोलिंग कर रही है। जिसमें सामने आया कि हजारों नाबालिग गैंग की चपेट में आ रहे हैं। बैठक में गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसके गुर्गों की भी चर्चा हुई। जिसमें आईजी ने कहा कि पुलिस को जल्दी ही उसे गिरफ्तार करने में भी सफलता मिलेगी। बैठक में संगठित अपराधों शराब तस्करी, मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा और फिरौती मांगने पर लगाम लगाए जाने, ग्राम रक्षक योजना के प्रभावी क्रियान्वयन आदि को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।


