Gold Silver

बीकानेर / घनश्याम तिवाड़ी ने सरकार को घेरा, कहा – गहलोत और पायलट की आपसी लड़ाई में प्रदेश का विकास ठप

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि गहलोत और पायलट की आपसी लड़ाई में प्रदेश का विकास ठप हो गया है। एक दूसरे को नाकारा-निकम्मा कहने वाले राहुल गांधी की कैसी “ऐसेट” हो सकती है, जनता सब समझती है। तिवाड़ी यहां भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के बाद हुई सभा को संबोधित कर रहे थे।
कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट को चार साल में निकम्मा, नालायक, गद्दार जैसे शब्दों से संबोधित किया है तो पायलट ने बता दिया कि प्रदेश को गहलोत सरकार ने गर्त में डाल दिया। वहीं एक मंत्री यहां तक कह रह हैं कि चुनाव के बाद गहलोत सरकार के विधायक एक कार में आने जितने होंगे। ऐसे नेताओं को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की ऐसेट बताते हैं। अब जनता समझ सकती है कि ये कैसी ऐसेट है।

Join Whatsapp 26