
बीकानेर में नशे का व्यापार, युवक गिरफ़्तार, कार को किया ज़ब्त






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खाजूवाला में अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ खाजूवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की है।एएसआई संतराम के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने कार को रोककर चेक किया तो कार में अवैध रूप से प्लास्टिक थैली में भरा 9 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने 9 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर बज्जू थाना क्षेत्र के गोडू निवासी 30 वर्षीय सुनील बिश्नोई पुत्र गोपीराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने गोडू निवासी सुनील से अवैध डोडा पोस्त खरीद कर खाजूवाला में देना स्वीकार किया है। इस दौरान कार्यवाही में एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत, सहायक उप निरीक्षक संतराम विश्नोई, कांस्टेबल रामपाल, मनोज कुमार, सुरेश कुमार व ड्राइवर मदन लाल मौजूद रहे।


