Gold Silver

संगीतमय भव्य रामकथा का आयोजन सात जनवरी से

 

बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर में संगीत मय भव्य राम कथा का आयोजन 7 जनवरी से 15 जनवरी तक होगा। श्रीपूनरासर हनुमान मंदिर एवं ममलेश्वर महादेव मंदिर अग्रिशमन केन्द्र के आयोजित होने वाली कथा का वाचन कथावाचक लक्ष्मण पारीक करेंगे। बुधवार को रामकथा के पोस्टर का विमोचन श्रीनवलेश्वर मठ के महाराज सत्यनाथजी महाराज ने किया। इस दौरान श्यामदास किराडू, बिड़ला साब व मंदिर पुजारी लाला महाराज, मनिया महाराज, व श्रीराम पुरोहित एवं श्याम सुंदर पारीक, अशोक व्यास, चोरूलाल व्यास सहित मोहल्ले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कथावाचक लक्ष्मण व्यास ने बताया कि कथा सुबह 11.30 बजे से सायं 5.15 तक होगी।

Join Whatsapp 26