Gold Silver

कोरोना के कारण बाजार व शादियों मे शामिल होने वाले लोगो के लिए आ सकती है गाइडलाइंस

जयपुर। चीन का नया वैरिएंट पिछली बार की तरह अमेरिका में एक नए वैरिएंट में अपना रूप परिवर्तित कर लिया है। पिछली बार भी कोरोना अमेरिका और इटली में डेल्टा वैरिएंट बना इस नए वैरिएंट को भी कम मानना आप सबकी भुल होगी। कोरोना के जानकारों के अनुसार ये कोरोना का नया वैरिएंट शरीर को अंदर से एकदम खोखला करेगा, जिस वजह से नयी-नयी बिमारियों का आगाज होगा। नये वैरिएंट की वजह से आदमी में काम करने की क्षमता कम होगी और हमेशा बदन में दर्द रहने की शिकायत रहेगी। कोरोना की वजह से हार्ट, फेफड़े और किडनी भी कमजोर होने की संभावना है। जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ सकता है। इसके बाद पांचवीं कोरोना की लहर खतरनाक होने की संभावना है।
ऐसा लगता है कि इस बार सरकार कोई लॉक डाउन नहीं लगाने जा रही है। आने वाले समय में सरकार मास्क को जरूर अनिवार्य करेगी, नाइट में 8 बजे बाजार बंद और शादीयों में 100 लोगों को ही परमीशन देने का आदेश निकाल सकती है। कोरोना से मुकाबला करने के लिए सभी को तैयार हो जाना चहिए

Join Whatsapp 26