नई दिल्ली प्रयागराज / दुनिभर में तेजी से फैल रहे बीएफ 7 कोरोना के वेरियेंट की चपेट में भारत भी आ सकता है। प्रयागराज में चल रही डॉक्टर्स की कांफ्रेस में दावा किया गया कि अगले 3-4 दिन में भारत में चौथी लहर आ सकती है जो 25 से 40 दिन चल सकती है। अभी से कदम उठा कर अस्पताल में बैड व ऑक्सीजन, दवा आदि की तैयारी करनी चाहिए। मास्क व बूस्टर डोज लगवानी चाहिए।