कोरोना : कल बीकानेर सहित प्रदेश भर के हॉस्पिटलों में करवाई जाएगी मॉक-ड्रिल

कोरोना : कल बीकानेर सहित प्रदेश भर के हॉस्पिटलों में करवाई जाएगी मॉक-ड्रिल

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । चीन, जापाना, कोरिया और अमेरिका में बढ़ते कोविड केसों को देखते हुए देश में केन्द्र सरकार अलर्ट हो गई है। केन्द्र ने सभी राज्यों को अपने-अपने यहां कोविड की नई लहर और नए केसों के आने की आशंकाओं को देखते हुए अपनी पूरी तैयारियां रखने के निर्देश दिए है। इन्हीं तैयारियों का डेमो देखने के लिए मंगलवार को राज्य के सभी सरकारी हॉस्पिटलों में मॉक-ड्रिल करवाई जाएगी। इसमें हॉस्पिटल के अंदर लगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेट, आईसीयू और वेंटिलेटर की मशीनों को फुल कैपेसिटी के साथ चलाया जाएगा। साथ ही दवाईयों और अन्य उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।

इस मॉक-ड्रिल की तैयारियों को लेकर सोमवार को मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत और सचिव डॉ. पृथ्वी ने आज अधिकारियों संग बैठक की। इसमें उन्होंने सभी जिलों के सीएमएचओ के साथ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और जिला हॉस्पिटल के सुप्रीडेंट्स को अपने-अपने क्षेत्र के हॉस्पिटलाें में मॉक-ड्रिल करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि वे सभी हॉस्पिटल में आईसीयू बेड्स, ऑक्सीजन प्लांट्स, डॉक्टर्स, नर्सिंगस्टॉफ, दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |