बीकानेर / कड़ाके की सर्दी में धरने पर बैठे किसान , बद्रीप्रसाद बिश्नोई की तबीयत ज्यादा बिगड़ी

बीकानेर / कड़ाके की सर्दी में धरने पर बैठे किसान , बद्रीप्रसाद बिश्नोई की तबीयत ज्यादा बिगड़ी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इंदिरा गांधी नहर की केजेडी नहर में किसानों को पानी नहीं मिलने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार रात कुछ किसानों का स्वास्थ्य खराब हो गया। कड़ाके की सर्दी में धरने पर बैठे कुछ किसान बुखार व जुकाम की चपेट में आ गए हैं। 75 साल के किसान बद्रीप्रसाद बिश्नोई की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है।

किसानों की तबीयत खराब होने पर एसडीएम श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, सीआईअरविंद शेखावत व एईएन हरेंद्र यादव मौके पर पहुंच गए हैं। किसानों से तीन दौर की वार्ता विफल हो गई, जिसके बाद किसान धरने पर डटे हुए हैं। किसानों को नहर के टेल पर पूरा पानी पहुंचाने की मांग सबसे महत्वपूर्ण है। साथ ही नौ अन्य मांगे भी की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |