
बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को दिया अंजाम, पिस्टल की नोक पर हजारों रुपये लेकर फरार






जैसलमेर। जैसलमेर के पोकरण कस्बे में एसडीएम ऑफिस के सामने और पुलिस थाने से 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर 5 बदमाशों ने लूट की। बंदूक की नोक पर 60 हजार रुपए, एक मोबाइल फोन और सीसीटीवी मॉनिटर भी लुटेरे अपने साथ लेकर फरार हो गए। घटना रविवार देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। घटना सारी सीसीटीवी फुटेज में क़ैद हो गई है। पोकरण पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की पड़ताल कर रही है। घटना पोकरण ऑटोमोबाइल नामक पेट्रोल पंप पर हुई जब एक बोलेरो में 5 बदमाश देर रात पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उन्होंने पेट्रोल पंप ऑफिस का दरवाजा बजाया लेकिन कर्मचारियों ने दरवाजा नहीं खोला तो बदमाश कांच का दरवाजा तोडक़र ऑफिस में घुसे।अंदर घुसकर मारपीट कर 60 हजार रुपए, एक टीवी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। लुटेरों ने पिस्टल तान कर तिजोरी की चाबी मांगी। कर्मचारियों ने खुद के पास नहीं होने का हवाला दिया तो तिजोरी ले जाने का प्रयास किया लेकिन उसमें विफल रहे। ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। गौरतलब है कि एसडीएम ऑफिस के ठीक सामने और पोकरण थाने से महज 100 मीटर दूर ही व्यास सर्किल के पास पेट्रोल पंप पर लूट से हर कोई शोक्ड है। लोग पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर सवाल उठा रहे हैं।


