
शीत लहर की चपेट में बीकानेर , कल भी रहेगा घना कोहरा, राहत मिलने की उम्मीद कब ?






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर जिले में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आई है। ऐसे में दिन-रात दोनों वक्त सर्दी बढ़ गई है। बीकानेर में सुबह व शाम की सर्दी बढ़ने से रात के समय लोग सड़कें सूनी नजर आने लगी है।उधर, माैसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में संभाग के अधिकांश क्षेत्र में घना कोहरा रह सकता है, वहीं मंगलवार को इससे राहत मिलने की उम्मीद है।
बीकानेर में पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आमतौर पर इन दिनों में सामान्य तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है। वहीं न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा। आमतौर पर ये भी सात डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है।


