
सोने और चांदी दोनों की कीमतों में आज भारी गिरावट





बीकानेर। भारत के मार्केट मे आज सोने और चांदी दोनों की कीमतों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. भारत के ज्वैलर्स एसोसिएशनके मुताबिक, गुरुवार की तुलना में आज फ्राई डे यानी 23 दिसंबर को सोना और चांदी दोनों सस्ते हो गए हैं ऑफीशियल वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार आज सबेरे 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम कम होकर के 54067 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं,तरफ 916 शुद्धता वाला सोना आज 49724 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 40713 रुपये पर पहुँच गया है . वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 31756 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 67416 रुपये की हो गई है.


