Gold Silver

टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने किया नया खुलासा

सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में GK पेपर लीक मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पेपर लीक से नकल तक की प्लानिंग 15 दिन पहले ही बना ली थी। सभी को नौकरी दिलाने की गारंटी ली थी। उदयपुर पुलिस ने इस मामले में अब तक 49 लोगों को हिरासत में लिया है। कुल 44 स्टूडेंट्स में 7 युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस ने एक आरोपी, 3 पेपर सॉल्व करने वाले और ड्राइवर को भी पकड़ लिया है।

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पूरी रात सिरोही, गोगुंदा और बेकरिया (उदयपुर) के पास स्टूडेंट्स की बस पर नजर बनाए रखी थी। बस में 44 छात्रों को एक के बाद एक सवाल सॉल्व करवाए जा रहे थे। बस में एक छोटे लाउड स्पीकर से छात्रों को जवाब समझाया जा रहा था। इस बस को एक कार एस्कॉर्ट कर रही थी। कार को पकड़ने के बाद पुलिस ने बस को बेकरिया में पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पास मिले पेपर से आरपीएससी की मदद से ओरिजनल पेपर से मिलान किया। 80 फीसदी सवाल मिल गए।

Join Whatsapp 26