
बिना मास्क के अस्पताल में नहीं मिलेगी पर्ची, कोरोना को लेकर पीबीएम प्रशासन अलर्ट, प्राचार्य डॉक्टर सोनी बोले- तैयारियाँ पूर्ण, डॉक्टरों को दिए निर्देश






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद बीकानेर में पीबीएम अस्पताल का प्रशासन अलर्ट हो गया है। मेडिकल कोलेज के प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने बिना मास्क के आने वालों को ओपीडी की पर्ची नहीं देने के आदेश जारी किए हैं।
डॉक्टर सोनी ने सभी को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पताल में आने वाला कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर नहीं आए। प्राथमिक तौर पर पहले सभी को हिदायत दी जाएगी। अगर इसके बाद भी कोई नहीं मानता है तो अस्पताल में बिना मास्क के मिलने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोरोना संबंधी सभी तैयारियां पूरी हैं। अस्पताल में डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि ओपीडी में आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच करवाई जाए। अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसमें कोरोना रोगियों के लिए व्यवस्था की गई है। अस्पताल प्रशासन हर स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।


