Gold Silver

सुबह 11.30 बजे के शहर की डिस्पेंसरियों की हालात: आधे घंटे में आ रहा हूं और डॉक्टर साहब गायब, दवा वितरण तक बंद

बीकानेर। एक तरफ कोरोना की आहट से पूरे चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है तो वहीं चिकित्सा विभाग के खुद की डिस्पेंसरियों की हालात बेहद खराब है कही डॉक्टर नहीं तो कही दवा वितरण महिने में 15 दिन ही खुलता है। वहीं अगर देखा जाये तो अभी वायरल बुखार से पीडि़त सीधे डिस्पेंसरियों की ओर जाते है वहीं से दवा लेकर ठीक हो रहे है लेकिन मरीज बेचारे कहां पर जाये क्योकि प्राय: डिसपेंसरियों में दो डॉक्टर है जिसमे एक डॉक्टर दूसरे डॉक्टर के भरोसे छोडक़र चले जाते है। ऐसा ही हाल भुजिया बाजार अस्पताल का जहां दो डॉक्टर होने के बाद भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डिस्पेंसरी मे महान डॉक्टर साहब है जो हमेशा 12 बजे दूसरे डॉक्टर को यह कहकर चले जाते है बस आधे घंटे में आ रहा हूं और वापस नहीं आते है। जब खुलासा टीम ने डिस्पेंसरी पहुंची तो देखा कि एक डॉक्टर साहब बैठे थे और चारो तरफ मरीजों की भीड़ जब पूछा गया कि आप अकेले ही हो या कोई और डॉक्टर साथी है आपके साथ तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर साहब कोई काम गये है लेकिन हम एक घंटे अस्पताल परिसर में थे तब तक डॉक्टर साहब नहीं आये। इस तरह से महान डॉक्टर साहब आये दिन करते नजर आते है। वहीं दवा वितरण केन्द्र की हालात तो ओर भी खराब है आये दिन वो अवकाश पर ही रहेता है जिससे मरीजों का भार सारा एक दवा वितरण केन्द्र पर रहता है। कई बार उसको अस्पताल प्रशासन द्वारा समझाया गया लेकिन वो नहीं मान रहा है। हमे तो यह तक बताया गया कि अस्पताल के अंदर घुसते दवा वितरण केन्द्र बनाया गया है वो महिने मे 15 दिन ही खुलते है बाकी दिनों में बंद ही रहेता है। कुछ कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है कि कुछ कर्मचारियों को अवकाश मांगते ही देते है कुछ को मांगने पर भी नहीं देते है जिससे उनमें रोष है। अगर ऐसा है तो फिर कोरोना की लड़ाई को कैसे सामने करेंगे।

अवकाश के दिन 10:30 पर अस्पताल के कर्मचारी घर पर
प्राय: देखा जाता है सरकारी अवकाश के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का समय है लेकिन शहर की प्राय: सभी डिस्पेंसरियों के कर्मचारी 10:30 तक अपने अपने घर की ओर पलायन कर जाते है। और तो रोजाना का समय सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक है लेकिन 2:30 तक ही मिलेगे उससे पहले सभी अपने घर की चले जाते है।

Join Whatsapp 26