Gold Silver

 गोशाला में फिर आगजनी, जला पशु चारा

बीकानेर। समीपवर्ती जैतपुर में स्थित गोपीनाथ गोशाला में जमा चारे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।भारतीय किसान संघ के जैतपुर इकाई अध्यक्ष उमाशंकर पंचारिया ने बताया कि गोशाला के सामने खुले में पशुओं के लिए सैकड़ों क्विंटल पराली का स्टॉक किया हुआ है। जिसमें सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें उठते देखकर गोशाला संचालक व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आनन फानन में पानी के टैंकर आदि मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक करीब एक ट्रॉला पराली जलकर खाक हो गई। गौरतलब है कि इसी गोशाला में 14 दिसंबर को पशु चारे में भयंकर आग लगने से करीब चार हजार क्विंटल चारा जलकर राख हो गया था। करीब आठ-दस दिन बाद फिर से आगजनी की घटना होने से गोशाला संचालक परेशानी में है। ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रही कि आग पशुओं के बाड़े में नहीं लगी अन्यथा बड़ी हानि हो सकती थी। आगजनी के कारणों की जानकारी नही मिली है। गोशाला संचालक सहित ग्रामीण दूसरी बार आग लगने के बारे में जांच पड़ताल कर रहे है।

Join Whatsapp 26