
बीकानेर / अचानक हुई सरपंच के पुत्र की मौत, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गमगीन






खुलासा न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ । गांव देराजसर में एक युवक सीढ़ियों से गिरा और चोटिल हो जाने से मौत हो गई। सेरुणा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार भागीरथ पुत्र भगवानाराम जाट ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके ताऊ का बेटा भाई 32 वर्षीय मूलचंद जाट 21 दिसबंर को घर की सीढ़ियों से गिर गया। परिजन उसे बीकानेर पीबीएम लेकर गए जहां दौराने ईलाज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया व गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक पूर्व सरपंच दानाराम भादू के पुत्र थे और भादू को पुत्र शोक होने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गमगीन है।


