
बीकानेर में अगले 48 घंटे के लिए शीतलहर व तेज सर्दी का अलर्ट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नए साल के साथ राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का भी काउंटडाउन शुरू हो गया है। आधिकारिक तौर पर सर्दी का सीजन आए हुए दो माह बीत गए हैं, लेकिन दिसंबर के आखिरी पड़ाव में पहुंचने के बाद भी ठंड का काफी कम अहसास हुआ है। हालांकि, बीते दो-तीन दिन से मौसम बदल रहा है और शीतलहर, कोहरा कुछ दिसंबर की सर्दी का अहसास करा रहा है।
जयपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। वहीं, मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के उत्तरी भाग में अगले 48 घंटे के लिए शीतलहर व तेज सर्दी का अलर्ट जारी किया है।


