हार पर फोड़े पटाखे तो दी गालियां,की मारपीट

हार पर फोड़े पटाखे तो दी गालियां,की मारपीट

बीकानेर। जिले में प्रथम चरण के चुनाव सम्पन्न होने के बाद कुछ जगह जहां जश्न मनाएं गये तो कुछ जगह चुनावी हिंसा भी हुई। बताया जा रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सेरूणा थानान्तर्गत हार से बौखलाएं दूसरे पक्ष के समर्थकों ने विजय प्रत्याशी के समर्थक के साथ मारपीट की। जिसको लेकर सेरूणा थाने में एक पक्ष ने 12 जनों के खिलाफ मारपीट व गाली गलौच करने का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार जोधासर गांव में सरपंच के चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने हारे हुए प्रत्याशी के समर्थक के घर के आगे पटाखे फोड़े। जिसके चलते विवाद बढ़ गया और यह इतना बढ़ गया कि विजय प्रत्याशी के समर्थक के घर में घुसकर मां बहन की गालियां निकाल व परिवादी की बेटी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और घर के बाहर खड़े वाहनों के शीशे वगैरह भी तोड़ दिए। थानाधिकारी गुलाबनबी के अनुसार परिवादी ने करणसिंह, डूंगरसिंह, मुकनसिंह, छेलूसिंह,भवानीसिंह, दलीप,छेलूसिंह पुत्र खुमानसिंह, हरूनाथ, देवाराम, नरूराम, प्रभूराम, स्वरूपसिंह व 20-25 लोग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26