
लड़की ने राहुल गांधी को दी फ्लाइंग किस, गले लगते ही फूट-फुटकर रोई






भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को 11 साल की सृष्टि ने फ्लाइंग किस दी। इस दौरान उन्होंने उसे इशारा करके अपने पास बुलाया। राहुल के पास पहुंचते ही बच्ची उनसे लिपटकर रोने लगी। राहुल उसे चुप करा ही रहे थे कि सीएम अशोक गहलोत भी पहुंच गए। सीएम ने लड़की के आंसू पोंछे। थोड़ी ही देर में राहुल ने लड़की के पिता और मां को भी अपने पास बुला लिया। तब जाकर खुलासा हुआ कि 4 साल पहले अलवर के मालाखेड़ा की जनसभा में भी यह लड़की राहुल से मिलने पहुंची थी। उस दौरान मुलाकात नहीं हो पाई थी। मंगलवार को अलवर शहर से निकलती यात्रा के दौरान बच्ची को राहुल से मिलने का मौका मिला।


