बीकानेर / एक माह से फरार चल रहे मादक पदार्थ एमडी सप्लायर गिरफ्तार

बीकानेर / एक माह से फरार चल रहे मादक पदार्थ एमडी सप्लायर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । फरार चल रहे मादक पदार्थ एमडी सप्लायर को गिरफ्तार किया है । पुलिस थाना जसरासर द्वारा कार्यवाही की गई। आरोपी प्रकरण में एक माह से फरार चल रहा था ।

यह है पूरा मामला

21 नवम्बर को ईश्वर प्रसाद पुनि थानाधिकारी नोखा मय टीम ने अभियुक्त दिनेश भाम्बू निवासी बीकासर व पवन गिरी निवासी नोखा से 7.30 ग्राम एमडी व 2.56 ग्राम स्मैक दौराने गश्त बरामद कर एक मोटरसाइकिल जब्त कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जगदीश प्रसाद उनि थानाधिकारी जसरासर के सुपुर्द किया गया था।

वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी जगदीश प्रसाद उनि पुलिस थाना जसरासर मय टीम द्वारा मादक पदार्थ एमडी सप्लायर आरोपी मघाराम पुत्र चेतनराम उम्र 40 वर्ष जाति जाट निवासी बारानी पीएस सदर जिला नागौर को गिरफतार किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |