Gold Silver

कल से होगा छठां धर्मेन्द्र गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज

बीकानेर। छठां धर्मेंद्र गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता कल से स्थानीय धरणीधर मैदान में शुरू होगी। धर्मेन्द्र गोल्ड कप समिति के मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि पहला मैच दोपहर दो बजे एफसीबी और आजाद एफसी के मध्य खेला जाएगा। वही दूसरा मैच एमबीसी-2 तथा एफसी हॉस्टल के मध्य होगा। टूर्नामेंट में 17 टीमों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता का फाइनल 23 दिसम्बर को होगा। बिस्सा ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर अतिथि रामकिशन आचार्य,श्रीलाल व्यास,जिला फुटबाल के सचिव भरत पुरोहित,विमलराम आचार्य होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष पुरोहित ने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी को मोबाइल उपहार में दिया जाएगा।

Join Whatsapp 26