Gold Silver

बीकानेर में अवैध गैस रिफिलिंग पर विभाग की कार्यवाही

बीकानेर, 19 दिसंबर। जिला कलेक्टर के निर्देशों की अनुपालना में सोमवार को नोखा के लखारा चौक स्थित लखारा गैस वेल्डिंग पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग अवैध रिफिलिंग में पाए जाने पर, मौके से चार एलपीजी गैस सिलेंडर, गैस भरने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन जब्त कर यश इंडेन ग्रामीण वितरक को सुपुर्द की गई।
कार्यवाही प्रवर्तन निरीक्षक योगेश कुमार एवं पवन सुथार द्वारा की गई। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने यह जानकारी दी।

Join Whatsapp 26