[t4b-ticker]

बीकानेर में डीजल के अवैध विक्रय पर की कार्यवाही, 400 लीटर जब्त

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला के नेतृत्व में छत्तरगढ़ के मंडी 465 आरडी क्षेत्र में अवैध रूप से डीजल विक्रय पाए जाने पर कार्यवाही की गई।
महला ने बताया कि इस दौरान मोहन राम की दुकान से 400 लीटर डीजल और नापने तोलने के सामान जब्त किए गए। इस दौरान प्रवर्तन निरीक्षक योगेश चौधरी और पवन सुथार साथ रहे।

Join Whatsapp