महिला मित्र ने रुपए एंठने के इरादे से बुलाया, सिर में चोट मारकर हत्या

महिला मित्र ने रुपए एंठने के इरादे से बुलाया, सिर में चोट मारकर हत्या

शहर के निकट पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के गांव छह जैड में खेत में जलता शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। शव विदेश में काम करने वाले एक युवक का था और उसे उसकी महिला मित्र ने रुपए एंठने के इरादे से बुलाया था। महिला मित्र ने उसके पास के रुपए ले लिए। बाद में उससे एटीएम पास वर्ड मांगा। महिला मित्र पहले भी उससे रुपए ऐंठ चुकी थी। पास वर्ड नहीं बताने की बात को लेकर महिला मित्र का मृतक से विवाद हुआ। बाद में महिला मित्र के पति ने सिर में चोट मारकर उसकी हत्या कर दी। श्रीगंगानगर एएसपी सतनामसिंह मेहंदीरत्ता ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में घटना की जानकारी दी।
विदेश में काम करता था मृतक
मृतक वीरेंद्रसिंह पुत्र भानीसिंह गांव सात जैड का रहने वाला था। वह पिछले कुछ समय तक विदेश में सुपरवाइजर का काम करके आया है। ऐसे में उसके पास काफी पैसा था। इसकी जानकारी आरोपी लुधियाना के हबीबगंज निवासी रोहित (23) पुत्र गुलशन और उसकी पत्नी अबोहर के शिवरापुरा मोहल्ला निवासी आशु उर्फ जैस्मीन पुत्री जगदीश कुमार को थी। आशु और वीरेंद्रसिंह में करीब छह माह से पहचान थी। दोनों में अवैध संबंध थे। शनिवार रात गुलशन और आशु ने वीरेंद्रसिंह को पुरानी आबादी के कृष्णा निकुंज कॉलोनी में अपने किराए के मकान में बुलाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |