
रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! स्पेशल ट्रेन 24 से, बीकानेर से सप्ताह में एक दिन चलेगी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । विंटर वेकेशन सीजन और सावो के कारण राजस्थान से मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा है। इसे देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर से मुंबई के बीच एक स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ये ट्रेन 24 दिसंबर से हर शनिवार को चलेगी। अगले साल 28 जनवरी तक संचालित की जाएगी। ये ट्रेन बीकानेर से चलकर चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा के रास्ते बांद्रा टर्मिनस तक चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 04711 ट्रेन 24 दिसंबर से हर शनिवार को बीकानेर से दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी। जो श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और बोरीवली होते हुए बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
रिटर्न में गाड़ी संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनस से 25 दिसंबर से हर रविवार शाम 7.25 बजे रवाना होगी और इन्हीं स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात 12 बजे तक बीकानेर पहुंचेगी।


