
बीकानेर / इस बार स्कूलों में अतिरिक्त अवकाश






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आमतौर स्कूलों में 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश होता है, लेकिन इस बार ये पांच जनवरी तक है। दरअसल, हर बार एक से पांच जनवरी तक अतिरिक्त अवकाश करना पड़ता है। आमतौर पर कड़ाके की सर्दी, कोहरे और बारिश के कारण अवकाश किया जाता रहा है। इस बार पांच जनवरी तक ही शीतकालीन अवकाश कर दिया गया है।


