
बीकानेर / तापमान में गिरावट का दौर शुरू , अब बढ़ेगी ठंड






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में आने वाले दिनों में सर्दी की रफ्तार बढ़नी तय मानी जा रही है। तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम पारा 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। ऐसे में रात और दिन के पारे में करीब 21 डिग्री सेल्सियस का अंतर आ रहा है। आने वाले दिनों में दिन का पारा भी गिर सकता है।


