
बीकानेर / बीस एम्पियर से अधिक बिजली खपत होगी,वहां बिजली आपूर्ति काट दी जाएगी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल फेस बिजली आपूर्ति में छेड़छाड़ कर कृषि कुएं चलाये जा रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए बिजली विभाग ने अनूठा निर्णय कर लिया है। अब जिस क्षेत्र में बीस एम्पियर से अधिक बिजली खपत होगी,वहां बिजली कटौती होगी। सिंगल फेस कनेक्शन ही नहीं दिया जाएगा।
दरअसल, जोधपुर डिस्कॉम के बीकानेर रीजन के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामीण क्षेत्रों में प्रातः पांच से साढ़े आठ बजे तक एवं शाम को साढ़े पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक सिंगल फेस बिजली सप्लाई की जाती है। इस दौरान क्षेत्र के कुछ किसान फेस विभाजित कर कुओं पर बिजली सप्लाई ले रहे हैं। ऐसा बिजली विभाग की जानकारी में भी आया है। इसी कारण ऐसे 11 के.वी. फीडरों पर लोड बढ़कर 120 से 150 एम्पीयर तक हो जाता है व ओवरलोडिंग के कारण बिजली की सप्लाई काटनी पडती है।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता राजेन्द्र सिंह मीना ऐसे क्षेत्रों में प्रातः पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक एवं शाम साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक आम घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एवं विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए बिजली दी जा रही है। अबाधित सिंगल फेस बिजली सप्लाई उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्र के सभी कृषकों से अपील की है कि वे जनहित में फेस विभाजित कर कुएं चालू न करें अन्यथा सतर्कता दलों द्वारा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। 11 केवी फीडर जिनका लोड 20 एम्पियर से अधिक होगा कि सप्लाई काट दी जावेगी। ऐसा करने से क्षेत्र के सभी किसानों को बिजली मिलनी बंद हो जाएगी।


