
बोलेरों गाड़ी से अवैध डोडा पोस्त सहित दो तस्कारों को दबोचा






हनुमानगढ़। बोलेरो गाड़ी से 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामदगी के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को साथ लेकर बीकानेर गया जंक्शन पुलिस का दल सोमवार को हनुमानगढ़ लौट आया। बीकानेर में पुलिस टीम ने उस जगह की तस्दीक की जहां से डोडा पोस्त खरीदा गया। तस्दीक के साथ पुलिस ने उस शख्स की तलाश में दबिश दी, जिसने पोस्त बेचा था, लेकिन वह फरार मिला।
पुलिस ने सोमवार को आरोपी रामकिशन तरड़ (35) पुत्र मनीराम बिश्नोई और विकास तरड़ (19) पुत्र मनीराम बिश्नोई निवासी गजसुखदेसर तहसील नोखा जिला बीकानेर को पीसी रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। गौरतलब है कि 16 दिसंबर की देर रात टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। पुलिस टीम गांव फतेहगढ़ की तरफ जाने वाली रोड पर एचएमएच नहर की पुलिया पर पहुंची तो नहर के किनारे बनी सडक़ पर गांव कोहला की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आती दिखाई दी, जो पुलिस टीम को देखकर अचानक मुडक़र वापस जाने लगी।
शक के आधार पर पुलिस ने पीछा कर बोलेरो गाड़ी को रूकवाया तो उसमें ड्राइवर सहित दो जने सवार थे। तलाशी ली तो गाड़ी में प्लास्टिक के तीन कट्टे रखे हुए थे। इनमें पोस्त भरा हुआ था। एक कट्टे में 18, दूसरे में 14 व तीसरे में 8 किलोग्राम पोस्त भरा था। पुलिस ने कुल 40 किलोग्राम पोस्त बरामद कर गाड़ी में सवार रामकिशन तरड़ व विकास तरड़ को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बोलेरो गाड़ी जब्त कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच जंक्शन पुलिस को सौंपी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों जने बीकानेर क्षेत्र से पोस्त लाकर हनुमानगढ़ में बेचने के लिए आए थे कि दबोचे गए।


