तीन जनों ने मिलकर बंद घर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, नाबालिग सहित तीन को पकड़ा

तीन जनों ने मिलकर बंद घर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, नाबालिग सहित तीन को पकड़ा

बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में बंद मकान से नगदी व जेवर चोरी हो गये। इस संबंध में पीडित ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गोपेश्वर बस्ती निवासी भुवनेश भार्गव ने रिपोर्ट में बताया कि उसके घर पर तरुण व रामदेव व एक अन्य घुसे और घर से चार चांदी की पायजेब दो अंगूठी सोने की कुछ नगदी व आर्टिफिशियल ज्वैलरी चोरी कर ले गये। पीडि़ता ने बताया कि मोहल्ले के एक युवक ने घटना वाले दिन इन तीनों को घर से निकलते हुए देखा तो तीनों युवक मोहल्ले की दुकान गुटखा चााने व सिगरेट पीने आते है पीडि़त को वारदात संबंध में गंगाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
गंगाशहर एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया पुलिस टीम ने चोरी के मामले में तरुण व रामदेव को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग साथी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। चोरों को पकडऩे वाली टीम में प्रोबेशनर उपनिरीक्षर गौरव, हैड कांस्टेबल हेतराम महावीर शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |