
शादी के लिए हेयर ट्रांसप्लांट कराए, दूसरे ही दिन मौत






कुछ समय पहले दौसा मे शादी के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाने वाले युवक की दूसरे दिन ही मौत हो गई। वहीं भीलवाड़ा में एक व्यक्ति ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया तो सिर पर कई फफोले हो गए। ऐसे एक-दो नहीं कई केस सामने आ रहे हैं, जिससे हेयर ट्रांसप्लांट करने वालों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, गंजापन दूर करने के नाम पर प्रदेश में अयोग्य लोग हेयर ट्रांसप्लांट कर रहे हैं। नेशनल मेडिकल कौंसिल की गाइडलाइन दरकिनार कर डेंटल और अन्य क्लिनिकों पर यह ट्रांसप्लांट हो रहा है। हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिकों पर प्लास्टिक सर्जन और डर्मेटोलॉजिस्ट की बजाय बीडीएस, एमडीएस, डेंटिस्ट, कॉस्मेटोलॉजिस्ट, टेक्निशियन ट्रांसप्लांट कर लोगों की जान तक से खिलवाड़ कर रहे हैं।


