Gold Silver

बीकानेर में कॉल गर्ल सर्विस के नाम पर फ्रॉड, रुपए मिलते ही नंबर ब्लॉक…पीड़ित शर्मिंदगी से रिपोर्ट भी नहीं लिखाते, एएसपी बुडानिया बोले – कार्रवाई की जाएगी

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।बीकानेर में साइबर क्राइम करने वालों की संख्या बढ़ रही है। जहां इन दिनों साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों का अपराध करने का तरीका अलग है। बीकानेर में कॉल गर्ल सर्विस के नाम वेबसाइट पर फर्जी आइडी बनाकर कॉल गर्ल प्रोवाइड करने के नाम पर ठगी करने में लगे हैं। ये ठग जो ऑनलाइन कॉल गर्ल्स सप्लाई का झांसा देकर युवाओं को फँसाते है फिर रुपए मिलते ही नंबर ब्लॉक कर दिए जाते है । इसको लेकर पीड़ित शर्मिंदगी से रिपोर्ट भी नहीं लिखाते है ।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है । बीकानेर के एक युवक के साथ कॉल गर्ल के नाम पर फ्रॉड हो गया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक युवक ने बताया की उन्होंने अपने मोबाइल पर गूगल सर्च करके बीकानेर कॉर्ल गर्ल का नंबर निकाला था। इसके बाद इन नंबर पर कॉन्टैक्ट कर रेट फिक्स किया। फिर Whatsap पर बातचीत हुई । इसके बाद फोन पर अज्ञात शख्स ने कई युवतियों की फ़ोटो व रेट लिस्ट भेजकर एडवांस मांगना शुरू कर दिया। बुकिंग के नाम पर 1000 रुपए माँगे । पीड़ित ने स्कैन कोड से फ़ोन पे के माध्यम से एक हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अज्ञात शख्स ने नंबर ब्लॉक कर दिए ।

 

कार्रवाई की जाएगी: एएसपी बुडानिया
बीकानेर कॉल गर्ल के नाम से फ़र्ज़ी वेबसाइट और कॉल गर्ल सर्विस के नाम पर फ्रॉड जैसी जानकारी अभी सामने आई है । अगर ऐसा कुछ है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
-अमित बुडानिया, एएसपी, बीकानेर

Join Whatsapp 26