
दिनदाहडे भरे बाजार से टैक्सी पार






बीकानेर। दिनदहाड़े भरे बाजार से टैक्सी चोरी का मामला सामने आया है। मामला कोटगेट थाना क्षेत्र का है। जहां थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित लालजी होटल के पास खड़ी टैक्सी चोरी हो गई। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौसले कितने और किस स्तर पर बुलंद है। इस संबंध में गंगाशहर, सारड़ा चौक निवासी रुपचंद पुत्र बद्रीप्रसाद साध ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार टैक्सी चोरी होने की घटना 15 दिसंबर की है और उसी दिन घटना के तुरंत बाद पुलिस स्टेशन पहुंचकर कानूनी कार्रवाई करने के लिए परिवाद दिया गया, लेकिन एफआईआर उसके दो दिन बाद 17 दिसंबर को लिखी गई। एफआईआर में रुपचंद ने बताया कि वह टैक्सी चलता है जिसका नंबर आरजे 07 पीबी 0384 है। टैक्सी उसी के नाम से रजिस्टर है। 15 दिसंबर को शाम करीब पौने पांच बजे के आसपास उसने अपनी टैक्सी लालजी होटल के पास खड़ी कर पास की दुकान से पैसे छुटे करवाने गया था, लेकिन जब वापस आया तो मौके पर टैक्सी नहीं मिली। टैक्सी को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


