
डिग्गी में डूबने से युवक की मृत्यु






देशनोक। देशनोक थाना अंतर्गत समीपवर्ती गांव केसर देसर जाटान में पानी की डिग्गी
में गिर जाने से एक जने की मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी रूपा राम जाखड़ ने बताया कि
केसर देसर जाटान निवासी रामदयाल गोदारा पुत्र रेवंत राम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में
बताया कि उसके खेत में ट्यूबवेल है, पानी की डिग्गी भी बनी हुई है। शनिवार को सुबह
मेरा बड़ा भाई राजेंद्र (32 वर्ष) खेत में बनी डिग्गी का बूस्टर चालू करते समय अचानक
पैर फिसलने से वह पानी की डिग्गी में गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने
मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


