
56 हजार वैकेंसी, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी






जयपुर। अगर आप बेरोजगार हैं, तो ध्यान रखिए अगले दो महीने में आपके पास 56 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए ऑप्शन हैं। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 18 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं।
ये जॉब भी शिक्षा विभाग, हेल्थ डिपार्टमेंट, सरकारी बैंक जैसे 10 बड़े विभागों में निकली हैं। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में 3114, रेलवे में 2,422, शिक्षा विभाग में 48,000, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 1760, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 314 , दिल्ली यूनिवर्सिटी में 142, स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में 100, CISF में 787, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258, IIT कानपुर में 131, पदों पर भर्तियां की जाएगी।
राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने 3114 पदों पर वैकेंसी निकली है। इनमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 1155, सहायक रेडियोग्राफर के 1015 और लैब टेक्नीशियन के 1044 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 23 दिसंबर से 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने ये सीधी भर्ती निकाली है। जिसके लिए अभ्यर्थी को कोई एग्जाम फाइट नहीं करना पड़ेगा। अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
40 साल तक की उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
लैब टेक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर और ANM के लिए 18 से 40 साल तक की एजग्रुप के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इनका चयन 10वीं, 12वीं में मिले अंक, डिप्लोमा में मिले अंक और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।


