
बोडा ने किया दो स्कूलो का निरीक्षण






बीकानेर। राजस्थान के शिक्षा मे बढ़ते कदम परीक्षा के आंकलन दो के तहत उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,प्रताप बस्ती,बालिका हर्षों का चौक,जसुस्सार गेट बालक व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,जस्सूसर गेट का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी विद्यालयों में सुचारू रूप से परीक्षा हो रही थी व सभी सम्बन्धित अधापक,अध्यापिका एप अपडेशन का कार्य भी नियमित करने का भी निर्देश दिया गया सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्य भी पूरी गहनता से परीक्षा करवा रहे थे बोड़ा के साथ गौरी शंकर स्वामी सहायक के रूप में साथ थे


