
नहर में आया कैमिकलयुक्त गंदा पानी, किसी फैक्ट्री से आने की आशंका





जिले के कुछ हिस्सों में इन दिनों गंगनहर में कैमिकलयुक्त गंदा पानी आ रहा है। यह फसलों के साथ-साथ पीने के लिए भी नुकसानदायक है। खास बात यह है कि यह पानी श्रीगंगानगर इलाके की ही किसी फैक्ट्री से आने की आशंका है। अब तक इलाके में पंजाब से नहरों में गंदा पानी आने के मामले सामने आते रहे थे, लेकिन अब श्रीगंगानगर इलाके की फैक्ट्रियों से भी पानी नहरों में आने लगा है। इस संबंध में गंगनहर के प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंद्रसिंह ने भी चिंता जताई है।
पंजाब से नहीं आ रहा यह पानी
गंगनहर के प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंद्रसिंह ने बताया कि किसानों से इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं,जिसमें इन नहरों में गंदा पानी आता नजर आ रहा है। यह पानी करीब डेढ़ से दो घंटे तक नहरों में रहता है और इसके बाद यह साफ हो जाता है। ऐसे में इसके पंजाब की बजाय श्रीगंगानगर इलाके से ही छोड़े जाने की आशंका है। शनिवार को भी बीबी, एमके, ईईए और करणीजी नहरों में गंदा पानी छोड़े जाने के वीडियो समाने आए हैं। इससे पहले पीएस, एमके, बीबी और करणीजी नहरों में गंदे पानी के वीडियो समाने आ चुके हैं। इस बार सामने आए वीडियो के बाद नहरी विभाग को अवगत करवाया है। साथ ही किसानों को भी कहा गया है कि कालूवाला हैड या इसके आसपास से किसी फैक्ट्री से यह पानी छोड़ने की जानकारी मिलती है तो वे इस बारे में जरूर बताएं।


