
राजकार्य में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने युवक को दबोचा






बीकानेर। खाजूवाला एरिया में अवैध रूप से पेड़ों को काटने और एक जब्त जेसीबी को जबरन छुड़ाने के तीन महीने पुराने मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर राजकार्य में बाधा डालने का गंभीर आरोप भी लगा हुआ है।
खाजूवाला क्षेत्र के गांव 36 केजेड़ी की आरडी 153-155 क्षेत्र में 3 महीने पहले सितंबर में नहरों के किनारे से अवैध रूप से पेडों को काटकर चोरी करने का मामला सामने आया था। खाजूवाला सीओ विनोद कुमार के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने पेडों को काटने व वनकर्मियों के राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोपी अनिल कुमार पुत्र मदनलाल जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 23 खाजूवाला को गिरफ्तार किया है। अनिल तीन माह से फरार चल रहा था।
छतरगढ़ डीएफओ दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि 18 सितंबर को खाजूवाला क्षेत्र की 33 केजेड़ी में पेड़ काट रही एक जेसीबी को सीज किया गया, तब जबरदस्ती वन अधिकारियों से जेसीबी छीनकर ले गए थे। इसे राजकार्य में बाधा मानते हुए मामला दर्ज किया गया। इसके बाद से वो फरार था, अब खाजूवाला पुलिस ने उसे दबोच लिया है। शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा। इस मामले में की छानबीन खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द सिंह कर रहे हैं।


