किसानों को समय पर पूरी बिजली पूरा वोल्टेज दे विभाग अन्यथा करेंगे उग्र आंदोलन – डॉ विवेक माचरा

किसानों को समय पर पूरी बिजली पूरा वोल्टेज दे विभाग अन्यथा करेंगे उग्र आंदोलन – डॉ विवेक माचरा

बीकानेर। विगत बहुत दिनों से बिजली विभाग के अनीतिगत निर्णयों से ग्रामीण अंचल के किसानों , ग्रामीणों के सामने भयंकर संकट व्यापत है। युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने बताया कि आज किसानों के नेतृत्व में श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से ग्रामीणों के साथ मिलकर मांग की गई कि गांवों में शाम के समय 5 बजे रात्रि 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद करने से आमजन त्रस्त है । माताओं बहनों के घरेलू कार्य , छात्र छात्राओं के सामने पढ़ाई में परीक्षा के समय में भंयकर संकट , मरीजों के सामने जीवन संकट , बड़े बुजुर्गों के सामने जीवन यापन में संकट व्याप्त है। बिजली विभाग अगर इस अघोषित कटौती को नहीं बंद करेगा तो विभाग और अधिकारियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। कृषि बिजली में 6 घंटे बिजली एक भी गांव के एक भी फीडर में निर्बाध रूप से नहीं दी जा रही । अधिकांश जगह किसानों को लोड, कटौती , वोल्टेज के नाम पर किसानों का शोषण किया जा रहा है , विभाग आगामी दिवस में इसका निस्तारण करके पूरी बिजली , पूरा वोल्टेज , समय पर बिजली नहीं देता है तो अधिकारियों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी । गांवों में जीएसएस स्तर को ठेका आधारित करने और निजी कंपनी को 5 लाख से अधिक प्रति माह रख रखाव का भुगतान सरकार करती है फिर भी जीएसएस में ओसीबी, इंसुलेटर जैसी आधारभूत उपकरणों के अभाव में किसानों को आए दिन लाखों रुपए के उपकरणों की बर्बादी का सामना करना पड़ रहा है , आगामी दिवस में मांग पत्र में दिए जीएसएस पर उचित उपकरण नहीं दिए गए तो निजी कंपनी पर और विभाग पर उच्च स्तरीय कार्यवाही की जाएगी । बीदासर बिजली विभाग से जुड़े बरजांगसर , सोनियासर आदि गांवों में निरंतर अघोषित कटौती SE बीकानेर सुचारू कराएं अन्यथा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा । इस अवसर पर बरजांगसर सरपंच रामनारायण , प्रभूनाथ , मांगनाथ, मुनीराम सहित सैंकड़ों किसानों ने अपनी मांग रखी ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |