Gold Silver

बीकानेर / आग ने मचाया तांडव, 1.70 लाख नकदी स्वाहा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शुक्रवार को भी श्रीडुंगरगढ़ कस्बे के निकटवर्ती गांव सालासर की रोही में एक किसान की ढ़ाणी में लगी आग ने नकदी, घरेलू सामान एवं धान को स्वाहा कर लाखों का नुकसान किया है। गिरदावर शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि कस्बे के मोमासर बास के निवासी रामचंद्र प्रजापत का खेत सालासर की रोही में स्थित है। जहां शुक्रवार सुबह अज्ञात कारणों से ढाणी में आग लग गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग शांत हो उससे पहले आग ने ढाणी में रखें 1.70 लाख नकदी, 3 क्विंटल खल, 1.5 क्विंटल बाजरी, 2 क्विंटल चूरी, 1.5 क्विंटल मूंग, 4 क्विंटल ग्वार व 50 किलो चीनी के साथ ढाणी में रखा सामान आटा चक्की, बिलौना मशीन, कपडे, बिस्तर, रजाई – कम्बल आदि पूर्णतया जल कर खाख हो गए। इस संबध में रपट भी दर्ज की गई है एवं जांच एएसआई पूर्णमल करेगें।

Join Whatsapp 26