
रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! बीकानेर – रतनगढ़ के बीच 6 ट्रेन रहेगी रद्द, 3 ट्रेनों का किया जाएगा डायवर्ट






उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिविजन में बीकानेर-रतनगढ़ के बीच आरसीसी बॉक्स डालने का काम करवाया जाएगा। इस कारण इस रूट पर ट्रेनों का संचालन 29 और 30 दिसंबर को प्रभावित रहेगा। रेलवे की ओर से इस रूट से गुजरने वाली 15 ट्रेनों के संचालन को प्रभावित किया है। इसमें 6 ट्रेनों तो पूरी तरह रद्द रहेगी, जबकि 3 ट्रेनों को रूट डायवर्ट करके चलाया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक इस काम के कारण गाड़ी संख्या 04856, रतनगढ़-बीकानेर 29 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 04855 बीकानेर-रतनगढ़, गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर, गाड़ी संख्या 04831 बीकानेर-हिसार, गाड़ी संख्या 04789, रेवाड़ी-बीकानेर और गाड़ी संख्या 04790 बीकानेर-रेवाड़ी 30 दिसंबर को नहीं चलेगी।


