
धर्मास से 19 दिस. को निकाली जायेगी ट्रैक्टर रैली: जाखड़






बीकानेर। भारतीय किसान संघ द्वारा धर्मास से ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी । विद्युत विभाग प्रमुख बीकानेर तोलाराम जाखड़ ने बताया की रैली धर्मास से रवाना होकर रिडी ,बाना व श्री डूंगरगढ़ के मुख्य बाजार से होते हुए गौरव पथ झंवर बस स्टैंड से होते हुए पंचायत समिति के पास समापन की जाएगी तथा 19 दिसंबर 2022 को दिल्ली रामलीला मैदान में किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष रैली की जाएगी जिसमें मुख्य मांगे। लागत मूल्य से कम दर पर किसानों की फसल नहीं बिकेगी यह सरकार गारंटी दे ,हर खेत को पानी, किसान सम्मान निधि को बढ़ाया जाए एवं कृषि आदानो पर से जीएसटी हटाया जाए तथा 18 दिसंबर 2022 को श्री डूंगरगढ़ एवं समस्त बीकानेर जिले से शाम को 5:00 बजे किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे उसी कड़ी से जुड़ी हुई 17 तारीख को श्री डूंगरगढ़ में किसान ट्रैक्टर रैली होने जा रही है


