
नहर की दिवार से टकराया ट्रक, दिवार को पहुंचा नुकसान






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज मल्कीसर पिपरा बस स्टैंड पर कवर सेन लिफ्ट नहर की पुलीया पर हादसा हो गया। सूरतगढ़ से तरफ से आरा ट्रक नहर की पुली की दीवार से टकराया और क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही ट्रक नहर में नहीं गिरा और कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।


