अगर आपकी जेब में नहीं है रुपये तो भी रोड़वेज में कर सकते हो सफर

अगर आपकी जेब में नहीं है रुपये तो भी रोड़वेज में कर सकते हो सफर

जयपुर। अब प्राइवेट बसों की तर्ज पर यात्री रोडवेज बस में भी क्यूआर कोड व यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे। नई सुविधा की गुरूवार सेशुरूआत हो चुकी है। इसके तहत सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी। मुख्य सचिव उषा शर्मा व प्रमुख शासनसचिव एवं राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष आनन्द कुमार ने इस योजना की शुरूआत की है। युवाओं व आमजन में बढ़ते डिजिटल भुगतान केलन को देखते हुए रोडवेज ने भी यह सेवा शुरू की है। इसके तहत फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, भीम यूपीआई एवं सभी बैंको के क्यूआर कोड से टिकिट के भुगतान की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर गृह सचिव भानू प्रकाश येतुरू व रोडवेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेलइस अवसर पर राजस्थान रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि यात्री की ओर से परिचालक के पास उपलब्ध ईटीआईएममशीन से क्यूआर कोड स्केन कर सफलता पूर्वक भुगतान करने पर स्वत: ही टिकिट प्रिन्ट होकर मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि द्वितीयचरण में निगम के समस्त बुकिंग काउन्टर पर फोनपे की ओर से लगाई जाने वाली पीओएस मशीन के माध्यम से टिकटिंग सिस्टम के साथएकीकरण कर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड एवं क्यूआर कोड से मार्च, 2023 के अंत तक टिकिट के भुगतान की सुविधा प्रारम्भ कर दी जाएगी।
रोडवेज की ओर से बढ़ते हुए टेक्नॉलोजी ट्रेंड को देखते हुए अपने यात्रियों को सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकिट का भुगतानप्राप्त करने की सुविधा प्रारम्भ की है। इससे आम यात्री को निगम वाहनों में खुल्ले पैसे अथवा टिकिट नहीं देना इत्यादि समस्याओं का डिजीटलभुगतान के माध्यम से समाधान हो सकेगा एवं राजस्व रिसाव पर भी अंकुश लगेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |