बीकानेर / आमजन की सुविधा के लिए शुलभ शौचालय करवाया निर्माण

बीकानेर / आमजन की सुविधा के लिए शुलभ शौचालय करवाया निर्माण

*खुलासा न्यूज़ ,
बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से हाकुवंशी जोशी परिवार ने श्रीरामसर स्थित महानंद पार्क में आमजन की सुविधा के लिए शुलभ शौचालय का निर्माण स्व श्री बाबूलाल जी व स्व श्री मंगलचंद जी के याद में बनवाया है। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि महानंद पार्क में पहुंचने वाले आमजन की सुविधा को देखते हुए यह सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया है। ताकि पार्क में घूमने आने लोगों वातवरण भी साफ मिल सके। उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डीजी राजेश चुरा तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सेवा दल के कमल कल्ला, वरिष्ठ हाकुवंशी जोशी परिवार से श्रीरतन जोशी, महानंद पर्यावरण विकास समिति अध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य थे। कार्यक्रम संयोजक गिरिराज जोशी ने बताया कि इस अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन से अध्यक्ष घनश्याम रामावत, सचिव श्रीलाल चांडक, गुलाब सोनी, ऋषि आचार्य, सुरेश राठी, प्रभु सैन, महेन्द्र कुमार साध तथा हाकुवंशी जोशी परिवार से राधा किशन, मक्खन, दिनेश, विजय कुमार, शरद, किशन, सोम, अतुल, प्रभात, आलोक तथा महानंद पर्यावरण विकास समिति से रामनाथ आचार्य गणेश आचार्य एस एन आचार्य शिव कुमार आचार्य मौजूद रहे। समारोह के दौरान मंच का संचालन धर्मेंद्र श्रीमाली ने किया।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |