जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट कांड में 2 और मौतें:28 हुई मरने वालों की संख्या

जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट कांड में 2 और मौतें:28 हुई मरने वालों की संख्या

जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर शेरगढ़ हादसे के मृतकों के आश्रितों व घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना चल रहा है।

8 दिसंबर को जोधपुर के शेरगढ़ में एक साथ कई गैस सिलेंडरों में आग लग गई थी। हादसा शेरगढ़ के पास भूंगरा गांव में दोपहर सवा तीन बजे हुआ था। यहां तख्त सिंह के घर में शादी समारोह था। घर से बारात रवाना होने वाली थी, तभी अचानक सिलेंडर फट गए। दूल्हे, उसके माता-पिता समेत 60 से ज्यादा लोग झुलस गए थे। आनन-फानन में सबको हॉस्पिटल पहुंचाया गया। बड़ी संख्या में लोग 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे थे। इसमें कई बच्चे भी शामिल थे। गुरुवार तक 28 मौतें हो चुकी हैं। एक-एक कर हो रही मौतों ने परिवार वालों को झकझोर कर रख दिया है। अब सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटा है। परिवार वाले और समाज के लोगों ने धरना शुरू कर दिया है।

धरने में शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, विधायक पुखराज गर्ग समेत समाज के कई लोग जुटे हैं। विधायक मीना कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पीड़ितों के लिए स्पेशल पैकेज व अधिकतम मदद की मांग पत्र लिखकर की है।

धरना स्थल पर एक पोस्टर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर लिखा था- भूंगरा गैस दुखद घटना – अब नहीं उठाएंगे शव। मॉर्च्युरी के आगे धरना शुरू। सभी मृतक परिवारों को एक नौकरी व उचित मुआवजा दो। सरकार सुण ले दुखड़ो, कालजे रा टुकड़ा गिया..साहब म्हारा घर खाली हो गिया, रोने वाले भी नहीं बचे।

जितना मुआवजा उतने की तो चाय पी गए

धरने में पहुंचे ओम बन्ना टाइगर फोर्स के माधु सिंह ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। मारवाड़ के 36 कौम के लोग यहां धरने में पहुंचे हैं। हमारी मांगों को जब तक लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाएगा, तब तक बॉडी अंदर ही रहेंगी। शव नहीं उठाएंगे। बहुत शर्म की बात है कि यह सबसे बड़ी और दुखद घटना हुई और लाख डेढ़ लाख के मुआवजे की बातें हो रही हैं। इतने की तो यहां पांच दिन में हॉस्पिटल आने वाले चाय पी गए। जब तक उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा, धरना जारी रहेगा। चाहे कितने भी दिन लगें। अनशन करना पड़ा तो वह भी करेंगे। अपील है कि समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में एमजीएच मॉर्च्युरी पहुंचें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |