
21 महीने के निचले स्तर पर थोक महंगाई:नवंबर में 5.85% पर रही






नई दिल्ली नवंबर में थोक महंगाई (WPI) दर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, होलसेल प्राइस-बेस्ड इन्फ्लेशन (WPI) 5.85% पर आ गई है। ये इसका 21 महीने का निचला स्तर है। इससे पहले फरवरी 2021 में महंगाई दर इससे कम 4.83% पर थी। वहीं पिछले महीनों की बात करें तो अक्टूबर में ये 8.39%, सितंबर में 10.70%, अगस्त में 12.41% और जुलाई में 13.93% पर थी। पिछले साल नवंबर 2021 में WPI 14.87% रही थी।
खाद्य महंगाई 2.17% पर आई
थोक महंगाई दर में गिरावट की मुख्य वजह खाद्य महंगाई में गिरावट है जो 22 महीने के निचले लेवल 2.17% पर आ चुका है, जबकि अक्टूबर 2022 में खाद्य महंगाई दर 6.48% पर थी। वहीं फूड इंडेक्स महीने दर महीने 1.8% पर आ चुकी है।
मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई भी घटकर 3.59% पर आ गई है, जो पहले 4.42% पर थी। ईंधन और बिजली की महंगाई दर भी अक्टूबर के 23.17% से घटकर नवंबर में 17.35% पर गई है।
- नवंबर में फूड इन्फ्लेशन 2.17% पर पहुंच गया है, जो अक्टूबर में 6.48% था।
- सब्जियों की महंगाई 17.61% से घटकर -20.1% हो गई है।
- आलू की महंगाई 13.75 से घटकर -49.79% पर आ गई है।
- अंडे, मीट और मछली की महंगाई 3.63% से घटकर 2.27 हो गई है।
- प्याज की महंगाई -19.2 से घटकर -30.02% पर आ गई है।
- फ्यूल और पावर इंडेक्स, जिसमें LPG, पेट्रोलियम और डीजल जैसे आइटम शामिल हैं, इनकी महंगाई 23.17% से घटकर 17.35% हो गई है।


