
शहर के इस इलाके में अचानक मकान गिरा, टला बड़ा हादसा






बीकानेर। कोचरों के चौक में एक मकान गिर गया है। जानकारी के अनुसार शहर के कोचरों के चौक से सुनारों की गुवाड़ जाने वाले रास्ते में एक मकान बना हुआ है जो अचानक गिर गया है। जिनेद्र कोचर का मकान है जो आज सुबह आधार हिस्सा गया गनीमत यह रही कि सुबह का समय था इसलिए कोई हादसा नहीं हुूआ। मकान मालिक नाल व मुंबई में रहते है। अगर मकान में कोई रहता तो यह हादसा बड़ा होता।


