
बीकानेर / हत्या के मामले के एक और आरोपी को दबोचा, पूछताछ जारी






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बुजुर्ग की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देशनोक पुलिस ने की है। पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के मामले में मृतक के बेटे शिवालाल की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने जांच के दौरान केसरदेसर जाटान निवासी 20 वर्षीय सीताराम पुत्र भंवरलाल को दस्तयाब किया और जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या के मामले में पूर्व में ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनको न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। बता दे कि 19 नवम्बर को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था ि उसके पिता जी चौपाल पर बुजुर्गो के साथ बैठे थे। इसी दौरान आरोपी लाठी, डंडो और सरिया लेकर पहुंचे और मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने पीट-पीटकर उसके पिता की हत्या कर दी।


