
बड़ी खबर / न्यायिक कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश समाप्त, मुख्य न्यायाधीश से बैठक के बाद की घोषणा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । न्यायिक कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत होने से जुड़े प्रकरण को लेकर अब न्यायिक कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश समाप्त हो गया है । कर्मचारी संघ ने मुख्य न्यायाधीश से बैठक के बाद यह घोषणा की है । कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण जोशी ने यह जानकारी दी है ।
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र जोशी से हुई बातचीत के अनुसार न्यायिक कर्मचारियों ने सामूहिक हड़ताल समाप्त कर दी है। बातचीत में सुरेंद्र जोशी जी ने बताया कि आज शाम को माननीय मुख्य न्यायाधीपति एवं एसीएस होम व जयपुर पुलिस कमिश्नर की मौजूदगी में मुख्य न्यायाधीपति महोदय से पूर्ण रूप से आश्वासन मिलने और मुख्य मांगे स्वीकार करने तथा कर्मचारियों का किसी भी प्रकार से अहित नहीं होने का आश्वासन मिलने पर न्यायिक कर्मचारियों ने मुख्य न्यायाधीपति महोदय की बात को रखते हुए कल से काम पर लौटने का फैसला लिया है ।


